Sunday, April 28th, 2024

जहां रहकर यूजी-पीजी की डिग्री ली उसी रीवा विवि में बने प्रभारी कुलपति

भोपाल।

राजभवन ने अवधेश प्रताप सिंह विवि के समाज शास्त्र विभाग के डीन नारायण प्रसाद पाठक को प्रभारी कुलपति नियुक्त किया है। उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रभारी कुलपति पाठक ने अपना छात्र जीवन भी रीवा विवि में रहते गुजारा है। उन्होंने यूजी और पीजी की डिग्री रीवा विवि के हास्टल में रहते हुए हासिल की हैं। इसके बाद एनीएस विवि रीवा में वे लेक्चर के रूप में चयनित किए गए। उन्हें रीडर और प्रोफेसर के रूप में पदोन्नति दी गई। वे रीवा विवि के कई पदों पर रहते हुए ईमानदारी से अपने कार्यव्यों का पालन करते रहे हैं। उनकी योग्यता और विवि के समर्पित भाव को देखते हुए राजभवन ने उन्हें प्रभारी कुलपति के रुप में नियुक्त किया है। हालांकि गत दिनों कुलपति प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे प्रभारी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने स्वीकृत कर दिया है। हालांकि प्रो अग्रवाल रीवा विवि में सिर्फ 11 माह ही अपनी सेवाएं दे पाए। प्रभारी कुलपति पाठक राजभवन द्वारा नियमित कुलपति की नियुक्ति नहीं होने तक विवि को प्रभारी कुलपति के रूप में सेवाएं देते रहेंगे।जहां रहकर यूजी-पीजी की डिग्री ली उसी रीवा विवि में बने प्रभारी कुलपति

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

5 + 12 =

पाठको की राय